Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाMartyrs Day Ceremony in Mirganj Commemorates 1971 Rupaspur Chandwa Massacre

रूपसपुर नरसंहार के शहीदों को किया याद, श्रद्धांजलि

-फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर चंदवा नरसंहार की स्मृति में आयोजित शहीद

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:43 AM
share Share

मीरगंज, एक संवाददाता।मीरगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर चंदवा नरसंहार की स्मृति में आयोजित शहीद दिवस समारोह पर श्रद्धांजलि दी गई। रूपसपुर चंदवा शहीद मैदान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मीरगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो. यूनुस उर्फ पूनम, उपमुख्य पार्षद जयप्रकाश पासवान, गौतम कुमार, शंभू जायसवाल, मानिक आलम, प्रेमलाल टुडु आदि ने शहीदों को नमन कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके बाद मेला में आयोजित फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन फीता कटकर किया। धनेश्वर मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू सहित सभी ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि 22 नवम्बर 1971 को रूपसपुर चंदवा नरसंहार में कुल चौदह आदिवासी शहीद हो गये थे। भूविवाद को लेकर उत्पन्न नरसंहार के शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। उन दिनों भोला पासवान शास्त्री की सरकार में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी थी। वहीं लोगों की याद में आदिवासियों ने शहीद स्मारक बनवाया। जिसका उद्घाटन झामुमो नेता शिबू सोरेन द्वारा 1981 में किया गया था। इसके बाद शहीदों की याद में प्रतिवर्ष मेला सजाया जाता है। इस मेला में आदिवासी समुदाय जहां अपने बिछुड़े साथियों को याद करते हैं। वहीं आदिवासी युवक एवं युवतियां मेले के बहाने अपने जीवन साथी तलाश करते हैं। मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में पारंपरिक खेल तीरंदाजी, तीर-कमान का करतब और फुटबॉल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए कई युवा पहुंचते हैं। वहीं रंगारंग कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की खूबसूरती दिखाई पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें