Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाMajor parties increased criminalization in politics

बड़े दलों ने बढ़ाया राजनीति में अपराधीकरण.

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक कुमार ने राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये का स्वागत किया है। उन्होंने देश के बड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 15 Feb 2020 01:44 AM
share Share

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो. आलोक कुमार ने राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये का स्वागत किया है। उन्होंने देश के बड़े राष्ट्रीय दलों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। राजनीति में धन, बल एवं अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट देकर सम्मानित करने का काम एवं गरीबों के वोट लूटकर सांसद एवं विधायक बनाने की शुरुआत इन राष्ट्रीय दलों ने ही की है। बाद के दिनों में छोटे क्षेत्रीय दलों के नेता भी सामाजिक, ईमानदार एवं विचारवान लोगों को दर किनार कर अपराधियों को टिकट देना आरंभ किया। प्रो. आलोक कुमार ने कहा कि इसी कारण राजनीतिक दल जनता के जन सरोकार से दूर चले गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को अपने दलों में लागू करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें