महान वीर शिरोमणि की वीर गाथा को घर-घर पहुंचाने की जरुरत
पूर्णिया में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पूण्यतिथि और स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने महाराणा के जीवन को प्रेरणा स्रोत बताया। विधायक विजय खेमका ने मातृभूमि और...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पूण्यतिथि सह स्वाभिमान दिवस का आयोजन रविवार को बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक परिसर में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे ऐसे पूर्वज रहे हैं जिन्होंने अपने स्वाभिमान के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया। उनका जीवन हमलोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। वे कभी भी किसी से भेद भाव नहीं करते थे। उनकी सेना में भील, आदिवासी, अल्पसंख्यक, वैश्य, अगड़ा-पिछड़ा, हर जाति के लोग शामिल थे। मेवाड़ में उनकी प्रतिमा को पूजा जाता है। ऐसे महान वीर शिरोमणि की वीर गाथा को हमें घर घर पहुंचाना है। विधायक विजय खेमका ने कहा कि मातृभूमि, धर्म और राष्ट्रीय स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले नायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पूण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जीवन संघर्ष हर भारतीय को गौरवान्वित करता है। जिसका अनुसरण हम सबों को करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर कुंवर स्मारक के संस्थापक सदस्य शिवराज सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन माधव सिंह कर रहे थे। मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह एवं युवा अध्यक्ष छोटू सिंह ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र एवं फूल-माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. मनोज, एस.के.विमल, दिनकर स्नेही, रंजन सिंह, के.के.चौधरी, सुनील सिंह, डॉ. राकेश, अमित सिंह, अरुण सिंह, छोटू सिंह, कुन्दन सिंह, राजा सिंह, राजीव सिंह, बल्लो सिंह, संजय सिंह, प्रीतम सिंह, बम-बम सिंह, आशीष राजपूत, बिक्की सिंह, उदित सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।