Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsLaunch of Cooperative Chaupal Program in All 16 Panchayats

बैसा से सहकारी चौपाल की शुरुआत

बैसा में सभी सोलह पंचायतों के प्राथमिक कृषि साख समितियों में सहकारी चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से हुई। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी साजिद अली ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 19 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
बैसा से सहकारी चौपाल की शुरुआत

बैसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड में सभी सोलह पंचायतों के प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में सहकारी चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से की गयी। जानकारी देते हुए प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी साजिद अली ने बताया कि प्रखंड के सभी सोलह पंचायतो में तिथि वार चौपाल का आयोजन होना है। मंगलवार को आसियानी, वलुआ गोस्तरा व चंदेल पैक्स में चौपाल का आयोजन किया गया। वही 19 फरवरी को चंदवार, धुसमल व कंजिया, 20 फरवरी को कंफलिया, खपड़ा व मझौक पैक्स, 21 फरवरी को मालोपाड़ा, मुंगरा पियाजी व नंदनिया, 22 फरवरी को रायबैर, रौटा व सिरसी और 23 फरवरी को शीशाबाड़ी पैक्स में सहकारी चौपाल आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों के बीच सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा सहकारिता के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में सभी पंचायत पैक्सों में एक घंटा का नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजित कार्यक्रम से लोगों में सहकारी योजनाओं एवं लाभों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें