मुखिया-सरपंच सहित दस लोगों पर मामला दर्ज
जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रूपेश्वरी ओपी क्षेत्र के रूपौली उत्तर पंचायत में हथियार के बल पर जमीन जोतने एवं आवासीय घर को

जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रूपेश्वरी ओपी क्षेत्र के रूपौली उत्तर पंचायत में हथियार के बल पर जमीन जोतने एवं आवासीय घर को तोड़ने के प्रयास में बेलतरी गांव निवासी विद्यानंद यादव ने जानकीनगर आवेदन देकर रूपौली उत्तर पंचायत के मुखिया मनोज यादव और सरपंच रामनारायण यादव सहित 10 व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि बीते 12 जनवरी को आरोपी अमरेन्द्र यादव, नितेश यादव, मुखिया मनोज यादव, सरपंच रामनारायण यादव, शत्रुघन यादव, नंदन यादव, सत्यनारायण यादव, अशोक यादव, बबलू यादव, मनीष यादव हथियार के साथ खेत में लगी मकई फसल को लूट कर जमीन जोत दिया। वहीं आवासीय घर को तोड़ने का प्रयास किया गया है। वे लोग लगातार फायरिंग कर रहे थे। इसके डर से सभी पूरे परिवार के साथ भाग कर अपना जान बचाया। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि जमीन विवाद व घर उजाड़ने के मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।