स्कूल पहुंचकर किशनगंज डीएम ने बचपन की यादें ताजा की
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किशनगंज के नव पदस्थापित विशाल राज रामबाग स्थित मिलिया कान्वेंट पहुंचे। स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि उ
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।किशनगंज के नव पदस्थापित विशाल राज रामबाग स्थित मिलिया कान्वेंट पहुंचे। स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने स्कूल से जुड़ी अपने बचपन की याद ताजा की। कहा कि वर्ग आठ में उन्होंने स्कूल में दाखिला लिया था। जब उन्होंने दाखिला लिया था, तब के समय एवं आज के समय में काफी परिवर्तन हुआ है। हर क्षेत्र की तरह अब प्रतियोगिता के क्षेत्र में भी काफी बदलाव आए हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि आने वाले दिनों में आपकी रिस्पोंसिबिलिटी बढ़ने वाली है। इसलिए अभी के समय को खुलकर जी लीजिए। जो भी कीजिए अच्छे से कीजिए। पढ़ना है तो इसमें मन लगाइए, वरना खेल में ही बेहतर करते रहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चे एक पर एक बेहतरीन कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहे और उनकी खूब तालियां बटोरते रहे। इस अवसर पर मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. असद इमाम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।