दस वर्ष बाद मृतक दूसरी पत्नी एवं बच्चे के साथ गांव लौटा
पूर्णिया पूर्व के महराजपुर पंचायत में एक लड़का, इलियास अंसारी, दस साल बाद अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ घर लौट आया। उसके परिवार ने उसके अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया था। अब इलियास के लौटने के...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। दस वर्ष पहले जिस लड़के के अपहरण व हत्या का मामला परिजनों ने न्यायालय में दर्ज कराया था वह लड़का अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे के साथ घर लौटा। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत के रमना टोला की है। यहां के निवासी सलीम अंसारी ने 10 वर्ष पूर्व अपने पुत्र इलियास अंसारी ने अपहरण एवं हत्या का मुकदमा गांव के ही समधी सिराज अंसारी व उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध किया था। जिसके कारण आरोपी पिता-पुत्र को जेल भी जाना पड़ा था। बताते चलें कि मो. इलियास की शादी गांव में ही सिराज अंसारी की बेटी के साथ हुई थी। इस शादी से युवक के परिजन नाराज थे। जिसको लेकर परिजनों ने षड्यंत्र रचकर युवक को नेपाल भेज दिया और वहां उसकी दूसरी शादी भी करा दी। इस बीच युवक की पहली पत्नी प्रताड़ित होकर इस घटना को लेकर आत्महत्या कर ली। सिराज अंसारी के पुत्र मो हसीबुल अंसारी ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व मेरी बहन की शादी गांव के ही मो सलीम अंसारी के पुत्र के साथ हुआ था। एक महीने बीतने के बाद मेरा बहनोई बाहर काम करने चले जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। इसके बाद मो. सलीम ने हम लोगों पर न्यायालय में अपने पुत्र का अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद हम लोग जेल भी गए और 10 साल से हम लोग उस केस को झेल रहे थे। लेकिन एक सप्ताह पूर्व इलियास अंसारी अपनी दूसरी बीवी और बच्चों को लेकर अपने घर रमना टोला पहुंचा। युवक के गांव लौटते ही ग्रामीणों ने युवक व परिजनों पर झूठे मुकदमों को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिरकार पीड़ित सिराज अंसारी का परिवार दर्जनों ग्रामीणों के साथ युवक को लेकर थाना पहुंचा और आवेदन दिया। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।