जिले के कवि डॉ. के. के. चौधरी सम्मानित
जिले के कवि डॉ. के. के. चौधरी सम्मानित पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया के तत्वावधान में फरकिया कवि सम्मेलन सह

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया के तत्वावधान में फरकिया कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह किया गया। खगड़िया के रामपुर अलौली में आयोजित इस कवि सम्मेलन में जिले के साहित्यकार डॉ.के.के.चौधरी को फरकिया साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ के के चौधरी ने यहां अपनी कवितायें और ग़ज़ल प्रस्तुत दी। इसकी जानकारी डा. के के चौधरी ने दी। इस सम्मान से सम्मानित होने पर प्रो.देव नारायण देव, गुरु कुमार झा, डा.निरुपमा राय, प्रो.डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, गिरिजा नंद मिश्र, डॉ. निशा प्रकाश, संजय सनातन, संजय कुमार सिंह, बाबा बैद्यनाथ झा, डॉ. किशोर यादव, डॉ. स्वराक्षी स्वरा,प्रतिभा प्रज्ञा, सुनील समदर्शी,दिव्या भारती, गोविन्द दास, अतुल अनजान, पूजा रानी,अंजु दास आदि ने बधाई दी एवं उनके स्वस्थ सुदीर्घ जीवन की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।