Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsKasba Pensioner Society Celebrates 19th Anniversary Honors Retired Members

कसबा पेंशनर समाज ने मनाया 19वां स्थापना दिवस, कई पेंशनरों की समस्याओं को सुना व समस्या का समाधान को लेकर किये चर्चा

कसबा पेंशनर समाज ने मनाया 19वां स्थापना दिवस, कई पेंशनरों की समस्याओं को सुना व समस्या का समाधान को लेकर किये चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 6 Jan 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on

कसबा एक संवाददाता। पेंशनर न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के वो स्तंभ हैं, जो नयी पीढियों में संस्कार भरते हैं। ऐसे अभिभावकों का समूह ही पेंशनर समाज कहलाता है। उक्त बातें कसबा पेंशनर समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने अध्यक्षी भाषण में बिहार पेंशनर समाज की कसबा शाखा के 19वां वर्षगाठ के अवसर पर रविवार को कसबा युकों बैंक स्थित पेंशनर समाज कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही। सचिव भोला प्रसाद साह ने स्थापना दिवस पर उपस्थित कसबा के सभी पेंशनरों का स्वागत स्वागत भाषण देकर किया। इसके बाद पेंशनरों को बीते एक साल की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। सचिव ने कहा कि जिन पेंशनरों का आधार से पेंनकार्ड लिंक नहीं है। वे सभी अविलंब लिंक करवा लें। ताकि पेंशन का रूपया कटें नहीं। इस मौके पर कसबा पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर सुधीर कुमार यादव, विमल लाल विश्वास, अभय कुमार साह, भोला प्रसाद साह, बिहारी लाल साह, मो. अयुव महलगांव, जिया लाल खलीफा, बिहारी दास, दयाशंकर महतों, मोहसीन अंसारी, श्याम लाल दास, भागेश्वर महतों, अनिसुर रहमान को पेंशनर समाज के अधिकारियों ने शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया। बताते चले कि बिहार पेंशनर समाज की कसबा शाखा की स्थापना 5 जनवरी 2006 में की गई थी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मंडल, दिलीप कुमार पोद्धार, संयुक्त सचिव हरिलाल मांझी, महेश चंद्र मंडल,कोषाध्यक्ष बासुकी नाथ ठाकुर, युकों बैंक के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद साह, मंगलचंद्र साह सहीत करीब दो सौ महिला पुरूष पेंशनर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें