नल जल के पानी से पटवन, मुहल्ले के लोग प्यासे
-फोटो : 40 : -फोटो : 40 : कसबा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कसबा में करोड़ों की लागत से नल जल योजना के तहत कसबा नगर परिषद के स

कसबा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कसबा में करोड़ों की लागत से नल जल योजना के तहत कसबा नगर परिषद के सभी वार्डों में वाटर टैंक बनाये गये हैं। वाटर टैंक लगे करीब चार साल बीत चुका है किन्तु आज तक इक्का दुक्का घर छोड़कर किसी घर में शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है। जिससे नगर के लोगों में निराशा देखी जा रही है। वहीं कसबा नगर परिषद के वार्ड 25 पोखर टोल तिनघरियां में जिसके खेत में वाटर टैंक लगाया गया है। वह वाटर टैंक का मेन पाईप को खोल अपने खेतों की सिंचाई करते देखे जा रहे हैं।
इतना ही नहीं जमीन मालिक दूसरे के खेत में पटवन को लेकर 90 रूपया घंटा वसूल भी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन मालिक मो. रसीद टोलावासियों के साथ दबंगई कर रहे हैं। हमलोगों के क्षेत्र का पानी काफी खराब है। यहां का पानी में आयरन अधिक है। सरकार द्वारा जब हमलोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाये जाने को लेकर वाटर टैंक लगाया गया है। शुरू के कुछ दिनों तक हमलोगों को शुद्ध पानी मिल रहा था। बाद में जमीन मालिक उक्त टैंक का पानी अपने खेत में पटवन हेतु इस्तेमाल कर रहे है। तिनघरियां निवासी सुलेखा खातुन, साजना खातुन, मो. तनवीर, मो. सर्जील, साबिर हुसैन, अबु हुसैन आदि ने बताया कि हमलोग इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से भी कर चुके हैं। इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में कसबा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।