बराह बाबा को जलार्पण के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब
भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भवानीपुर प्रखंड के सुदामानगर स्थित देश के इकलौते बराह बाबा मंदिर मे
भवानीपुर, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भवानीपुर प्रखंड के सुदामानगर स्थित देश के इकलौते बराह बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार अहले सुबह से देर संध्या तक लाखों श्रद्दालुओं ने बाबा बराह की पूजा अर्चना करने का काम किया। बाबा को जलार्पण के लिए काफी संख्यां में महिला श्रद्धालु भी सुदामानगर स्थित बराह बाबा मंदिर पहुंची। बराह बाबा की पूजा-अर्चना के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगने लगी। भवानीपुर बस स्टेंड से लेकर बराह बाबा मंदिर तक दो किलोमीटर लगी श्रद्धालुओं की लम्बी कतार को सम्भालने में स्थानीय प्रशासन, आयोजन कमिटी सहित स्थानीय समाजसेवियों के भी पसीने छूटते नजर आये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भवानीपुर पुलिस के साथ समाजसेवियों ने काफी तन्यमयता पूर्वक कमान संभल रखा था। बस स्टेंड के नजदीक भवानीपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के पति मंटू यादव अपने सहयोगियों के साथ बेरिकेडिंग कर भीड़ को नियंन्त्रित करने में लगे रहे। वहीं मंदिर के मुख्य द्वार पर भवानीपुर थाना एवं धमदाहा थाना के पुलिस जवानों ने कमान संभालने का काम किया था। मंदिर कमिटी के अनुसार शुक्रवार की देर संध्या तक बराह बाबा को लाखों श्रद्धालुओं ने जलार्पण करने का काम किया। सैलाब की वजह से पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर घंटों यातायात अवरुद्ध रहा। एसएच 65 पर लगे जाम को स्थानीय प्रशासन के द्वारा हटाने का काम किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये जा रहे बराह बाबा की जय एवं बोल बम के गगनभेदी नारों से समूचा भवानीपुर गुंजायमान बना रहा |
-----
फोटो :--- बराह बाबा के मंदिर में जलार्पण के लिए उमड़ी भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।