पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर सजने लगा भवानीपुर
फोटो- भवानीपुर मेला ग्राउंड। भवानीपुर, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर में लगने वाले पंद्रह दिवसीय मेला को सजाने का काम शुरू हो गया
भवानीपुर, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर में लगने वाले पंद्रह दिवसीय मेला को सजाने का काम शुरू हो गया है। मेला प्रांगण में आयोजन कमेटी के द्वारा भगवान कार्तिक एवं अन्य देवी-देवताओं का काफी आकर्षक एवं नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है। एक तरफ जहां मेला में मौत का कुंआ, ब्रेक डांस झूले, सर्कस, शृंगार की दुकान सहित कई बड़े-बड़े मिष्ठान भण्डार खुलने लगे हैं। हरवर्ष की भांति इस वर्ष लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेला काफी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। ... जब एसपी बने थे पुरोहित और जमींदार बने थे यजमान :
जिले के भवानीपुर में आयोजित होनेवाले कार्तिक पूजन का इतिहास काफी रोमांचक है। जिले से लगभग चालीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित भवानीपुर में कार्तिक पूजा की शुरुआत जिले के तत्कालीन एसपी कैलाश प्रसाद झा एवं भवानीपुर के बड़े जमींदार बाबू जगन सिंह ने शुरू किया था। बाबू जगन सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के बीच उस वक्त काफी गहरी मित्रता थी। उन्होंने बताया कि 50 के दशक में पूर्णिया के तत्कालीन आरक्षी अधीक्षक कैलाश प्रसाद झा उनके घर भवानीपुर पहुंचे थे। धार्मिक प्रवृति के एसपी के द्वारा उनके दादा को भवानीपुर में कार्तिक पूजन करने की बात कही गयी। उन्होंने बताया कि उस वक्त कार्तिक पूजन में सर्वप्रथम एसपी साहब ने पुरोहित का काम किया था और उनके दादा यजमान बने थे। दोनों के द्वारा उस वक्त शुरू हुआ कार्तिक पूजा आज भी जगन बाबू के वंशज काफी श्रद्धा से निभाते आ रहे हैं। इस मौके पर लगनेवाले पंद्रह दिवसीय मेला में दैनिक उपयोग के सामान के कारोबारी काफी संख्या में यहां पहुंच चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।