कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन
गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद अन्तर्गत तिनपनिया स्थित कबीर आश्रम में कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया।
गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद अन्तर्गत तिनपनिया स्थित कबीर आश्रम में कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। साध्वी सावित्री देवी, महंत भागवत दास, सुशील कुमार की उपस्थिति में सत्संग का प्रारम्भ किया गया। वहीं संत्संग में मौजूद महंत के द्वारा लगातार प्रवचन मे ज्ञान की बातें बतायी गई। इस अवसर पर साध्वी सावित्री देवी ने कहा कि कबीर दासजी 15वीं सदी के भारतीय सत्संगवादी संत थे। वे हिंदी साहित्य के भक्ति कालीन युग में परमेश्वर की भक्ति के लिए एक महान प्रवर्तक के रूप मे उभरे। वे हमेंशा ईश्वर पर विश्वास रखते थे। उन्होंने समाज मे फैली कुरीतिओं, कर्मकांड, अंधविश्वास की निंदा की। इस आयोजन को सफल बनाने मे महेश लाल साह, बालदेव साह, चंद्र शेखर साह, परमेश्वर साह, हर्ष कुमार, अंशु कुमार, मुकेश कुमार, देवेश कुमार, सतीश कुमार चौधरी, लालो माल का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।