कार्तिक मेला आरम्भ, भोग में चढ़ाया लाई
-भव्य देव प्रतिमा लोगों के आकर्षण का रहा केंद्र भवानीपुर, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर में लगनेवाले पंद्रह दिवसीय कार्तिक मेला श
भवानीपुर, एक संवाददाता।ख् कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भवानीपुर में लगनेवाले पंद्रह दिवसीय कार्तिक मेला शुक्रवार को आरम्भ हो गया। मेला प्रांगण में आयोजन कमिटी के द्वारा भगवान कार्तिक सहित अन्य देवी देवताओं का काफी आकर्षक एवं नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित किया गया है। आयोजन कमिटी के द्वारा बनवाया गया भव्य व आकर्षक देव प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला में मनोरंजन के कई साधनों के साथ साथ रोजमर्रा की चीजों के दर्जनों दुकानें इस बार लोगों के लिए लगाये गए हैं। सर्कस एवं हवाई झूले का मेला आनेवाले लोगों ने जमकर आनंद उठाया। पन्द्रह दिवसीय कर्तिक मेला पूर्णिया जिले का सबसे बड़ा मेला माना जाता है। मेला में आनेवाले श्रद्धालु भगवान कार्तिकेय को लाई चढ़ाकर अपनी मन्नत मांगने का काम किया।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।