Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाJP Vichar Manch submitted memorandum of nine-point demands to Deputy Chief Minister

जेपी विचार मंच ने नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री को सौंपा

धमदाहा। एक संवाददाता जेपी विचार मंच ने धमदाहा के सर्वांगीण विकास एवं 9 सूत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 5 April 2021 11:52 PM
share Share

धमदाहा। एक संवाददाता

जेपी विचार मंच ने धमदाहा के सर्वांगीण विकास एवं 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को सौंपा हैं। ज्ञापन सौंपे जाने से पूर्व जेपी विचार मंच के सदस्यों ने पूर्व विधायक सूर्य नारायण सिंह यादव की अगुवाई में अनुमंडल मुख्यालय के कोसी कॉलोनी प्रांगण स्थित धर्मशाला में एक बैठक की। बैठक में धमदाहा के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ कुर्सेला बिहारीगंज भाया धमदाहा बंद पड़े रेल परियोजना को अतिशीघ्र रेल मंत्रालय से संपर्क स्थापित कर कार्यान्वित करने, धमदाहा अनुमंडल को जिला का दर्जा देने, मीरगंज, टीकापट्टी, जानकीनगर एवं मोहनपुर को प्रखंड का दर्जा देने, जनसंख्या के आधार पर धमदाहा को नगर पंचायत की जगह नगर परिषद का दर्जा देने, वृद्धावस्था पेंशन की राशि 400 से ₹1000 करने, धमदाहा में आलू के साथ-साथ हरी सब्जी का भंडारण स्थल बनाने ताकि लोगों को स्वरोजगार मिल सके, शिक्षित बेरोजगार को स्वावलंबी बनाने के लिए धमदाहा में पारा मेडिकल की स्थापना करवाने एवं रामलाल कॉलेज से फलका कटिहार पर बनी पक्की सड़क को चौड़ीकरण करने सहित नौ सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। बाद में शिष्टमंडल ने उक्त मांगों का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को सौंपा है। बैठक में जेपी विचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा सोरेन, दिलीप कुमार प्रसाद, राजकुमार सिंह, अंबिका मेहता, प्रवीण कुमार सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें