अमौर के हाई स्कूल मैदान में जीविका का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आज
पूर्णिया के अमौर प्रखंड में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा, जिसमें 15 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार...
पूर्णिया। अमौर प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। यह मेला दिन के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक चलेगा। इस मेला में राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 15 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। दीन दयाल उपाध्याय - ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत लगाए जा रहे इस मेला में युवाओं को उनकी योग्यता एवं हुनर के मुताबिक रोजगार पाने का सीधा अवसर प्राप्त होगा। मेला में पांचवीं पास से लेकर परास्नातक पास बेरोजगार युवक तथा युवती के साथ साथ तकनीकी विषय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भी समान रूप से अवसर उपलब्ध रहेगा। वहीं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक लोगों के लिए भी अपना निबंधन कराने का विकल्प मौजूद होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।