मक्का के कारण गुलाबबाग में लग रहा जाम
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता मक्का की वजह से प्रतिदिन गुलाबबाग में जाम लग रहा है...
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
मक्का की वजह से प्रतिदिन गुलाबबाग में जाम लग रहा है और ऐसे में आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी पहल करने की मांग की, लेकिन दिनोंदिन गुलाब बाग में मक्का की वजह से जाम नासूर बनता जा रहा है । स्थानीय लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि यदि जल्द ही प्रशासन के द्वारा इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो वे लोग इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखेंगे । सनोली चौक के रहने वाले अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, बबलू कुमार, संदीप कुमार, विजय कुमार, आशीष कुमार, विशाल कुमार, शुभेंदु पाल, नानू दा समेत कई लोगों ने बताया कि सुबह होने के बाद ही गुलाब बाग में इस कदर विकराल रूप से घिरा हुआ रहता है कि लोग अपनी जरूरत के भी काम से घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं । खासकर मक्का के सीजन में जब ऐसी जाम की स्थिति बनी है तो यातायात पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में क्यों रहती है। उनके द्वारा इस मामले में पहल क्यों नहीं किया जाता है। इस तरह के तमाम बिंदुओं को लेकर लोगों के द्वारा एक लिखित आवेदन भी डीएम राहुल कुमार से सूखने की तैयारी की जा रही है। इधर डीएसपी यातायात पंकज कुमार ने बताया कि एसडीओ से बात कर जाम की समस्या का हल निकाला जाएगा।
यातायात थानाध्यक्ष को फोन करने पर हो जाते हैं गुस्सा
स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम लंबा लगा रहती है और इस मामले को लेकर यातायात थाना अध्यक्ष महेश कुमार के मोबाइल पर फोन की जाती है तो वह उल्टा ही गुस्से हो जाते हैं और फोन को काट देते हैं । इस तरह की शिकायत कई लोगों के द्वारा की गई है। बताया जाता है कि जब प्रशासन के द्वारा ही आम लोगों की समस्या को इस कदर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो कैसे काम होगा। इस चिलचिलाती गर्मी में जाम लगने की वजह से लोगों के सामने कई तरह के संकट प्रतिदिन शुरू हो जाते हैं । गुलाब बाग के लोगों का कहना है कि जाम की वजह से लॉक डॉउन भी जरूरत के सामान भी 10 बजे के पहले तक खरीद नहीं पाते हैं। बाद में जब दुकान बंद हो जाती है तो उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।