प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण में जांच की मांग
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण में अनियमितता और अवैध उगाही के आरोप लगे हैं। सांसद नीतीश कुमार ने इसकी जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने का काम काफी युद्ध स्तर से चल रहा है। वहीं लोगों का आरोप है कि इस काम में अनियमितता बरती जा रही है और अवैध उगाही भी की जा रही है। इस संबंध में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सांसद अनुश्रवण एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व को आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की है। सांसद निगरानी समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार का कहना है कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में बीते तीन माह से प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ा जा रहा है, जिसके कई पंचायत में नाम जोड़ने को लेकर अनियमितता एवं अवैध उगाही की बात सामने आई है, जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो गरीब, वंचित, भूमिहीन परिवार, राशन कार्ड धारी पैसों के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में नाम जुड़वाने से वंचित हो रहे हैं। वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व शैलेश कुमार केसरी ने कहा कि सांसद अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है। इसकी जांच की जाएगी और वैसे लोगों पर कार्रवाई होगी जो अनियमितता बरत रहे हैं और अवैध उगाही कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।