पैसे मांगे जाने की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित
-मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बनाई टीम पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल में बीते दिनों रोगी के परिजनों से पैस
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सकीय महाविद्यालय एवं अस्पताल में बीते दिनों रोगी के परिजनों से पैसे मांगे जाने के सवाल पर परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के आलोक में अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की है। उन्होंने बताया कि इस जांच टीम को तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट समर्पित करना है। इसके उपरांत दोषी पाए जाने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि मामला सही पाया गया तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। इस तरह के मामले गंभीर हैं। रोगी पूरी उम्मीद से अस्पताल आते हैं। उन्होंने बताया कि जांच टीम में एक शिशु रोग विशेषज्ञ, एक गायनी चिकित्सक, एक सर्जन और एक फिजिशियन के अलावे एक अन्य कर्मी को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।