Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsInvestigation Launched Against Teacher for Disabling Mobile Location and Absence During School Hours

लोकेशन ऑफ कर विद्यालय से गायब रहने के आरोप की जांच

-फोटो : 13 : मध्य विद्यालय धमदाहा से लोकेशन ऑफ कर विद्यालय से गायब रहने के आरोप की जांच करती बीईओ। धमदाहा, एक संवाददाता। उपस्थिति दर्ज करने के बाद वि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 1 March 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
लोकेशन ऑफ कर विद्यालय से गायब रहने के आरोप की जांच

धमदाहा, एक संवाददाता। उपस्थिति दर्ज करने के बाद विद्यालय अवधि में मोबाइल का लोकेशन ऑफ कर गायब रहने के आरोप की जांच शुरू हो गयी है। शुक्रवार को बीईओ धमदाहा कुमारी कुंदन ने वरीय अधिकारी के आदेश पर मध्य विद्यालय धमदाहा पहुंचकर विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार राय के उपस्थिति दर्ज करने बाद मोबाइल का लोकेशन ऑफ़ कर विद्यालय से गायब रहने के आरोप की जांच की। इस दौरान बीईओ ने शिक्षक से आरोप के संबंध में पूछ-ताछ की है। इस मामले को लेकर बीईओ कुमारी कुंदन ने सिर्फ इतना कहा कि जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को समर्पित करेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि यह जांच नगर पंचायत धमदाहा के वार्ड नंबर 11 रहने वाले मनीष कुमार सिंह द्वारा एक माह पूर्व निबंधित डाक से भेजे गए आवेदन के आरोप में किया जा रहा है। जिसमें आवेदक ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार राय विद्यालय प्रधान के मिली भगत से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के पश्चात मोबाइल का लोकेशन ऑफ कर विद्यालय से गायब रहते हैं बल्कि विद्यालय अवधि में वह अधिकारियों के समक्ष राजनीतिक करते रहते हैं जिसकी अनदेखी स्थानीय अधिकारी कर रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को विद्यालय बुलाकर भी राजनीतिक की जाती है जिस कारण पठन-पठान कार्य भी प्रभावित हो रहा है। बावजूद इसके स्थानीय अधिकारी उस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के सचिवालय से प्राप्त पत्र के आलोक में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें