महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर : विधायक
-फोटो : 05 :पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरएनसाह चौक के पास बाबू वीर कुँवर सिंह जी के स्मारक निर्माण कार्य का शिलान्

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरएनसाह चौक के पास बाबू वीर कुँवर सिंह जी के स्मारक निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा नेत्री मीनाक्षी सिन्हा, अनुपमा झा, संघ के अध्यक्ष शिवराज बाबू तथा करणी सेना अध्यक्ष अमित सिंह ने किया । इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने महिला दिवस पर पूर्णिया सहित देश की नारी शक्ति को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में महिला सशक्तिकरण को काफी बल मिला है। आज देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर महिला आसीन हैं। विधायक ने कहा एनडीए सरकार में देश और बिहार में महिलाओं को सभी क्षेत्रों में अधिकार दिया गया है तथा महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। विधायक ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी कुशल सेनानायक बाबू वीर कुंवर सिंह जी के स्मारक का सौंदर्यीकरण कार्य विधायक निधि 15 लाख की राशि से होगा । बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत विधायक ने कहा महापुरुष हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं। अपने धरोहर एवं विरासत को संरक्षित करना हम सबों का भी कर्तव्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।