International Nursing Day Celebrated with Cultural Program at Kailash Sushil Nursing Institute अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsInternational Nursing Day Celebrated with Cultural Program at Kailash Sushil Nursing Institute

अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम

अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टीट्यूट में कार्यक्रमअंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम

पूर्णिया। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर कैलाश सुशील नर्सिंग इंस्टीट्यूट एंड अजय हॉस्पिटल में सोमवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह थी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हम अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मना रहे हैं। यह दिन हमें नर्सों के महत्वपूर्ण योगदान को याद दिलाता है और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। नर्सें हमारे स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। वे न केवल रोगियों की देखभाल करती हैं, बल्कि उन्हें भावनात्मक समर्थन भी प्रदान करती हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण, हमारा स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत होता है।

उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने के लिए संस्थान के डायरेक्टर रंजीत रमन एवं संस्थान की सचिव कंचन भारती का आभार जताया। छात्र व छात्राएं ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सेवा भावना और नर्सिंग पेशे की गरिमा को दर्शाया। निदेशक रंजीत राणा ने कहा, “नर्सिंग सेवा का प्रतीक है। यह सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि जीवनभर की सेवा, सहानुभूति और समर्पण की मिसाल है। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रिंसिपल सुधाकर कुमार के द्वारा किया गया। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य कैलाश प्रसाद सिंह, सुशील कुमार मेहता, जनार्दन दास, डॉ 0 एस के सिन्हा, डॉ0 एस के सुमन, एस एम झा, काझा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।