प्रतिबंधित कफ सिरप के कारोबार का अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन
-फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के कारोबार का अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर यह कोई बत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के कारोबार का अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं है। परन्तु पुलिस के सूत्र ने बताया कि बिहार खासकर पूर्णिया होकर कफ सिरप की खेप पहले पश्चिम बंगाल पहुंचती है और फिर इसकी सप्लाई बांग्लादेश में कर दी जा रही है। यहां कोडिन युक्त कफ सिरप मनमाने दाम में बिक जाती है। ट्रक में भर कर कफ सिरप के कारोबार विदेशी शराब के कारोबार की तरह ही हो रहा है। मरंगा टोल प्लाजा के पास रविवार को कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ पकड़ाए ट्रक की कहानी भी सरसी, मुफस्सिल, मरंगा आदि थाना क्षेत्रों में पकड़ाए शराब की बड़ी मात्रा के साथ ट्रकों की कहानी से मेल खा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने इस बात का खुलासा किया है कि उसे कोडिन युक्त कफ सिरप लोडेड ट्रक झारखंड के गिरीडीह जिले के बगोदर गांव में सौंपा गया था। चालक को बंगाल के जलपाईगुरी के समीप कूच बिहार में अगले चालक को सौंपने की जवाबदेही दी गई थी, परन्तु ट्रक को पहले से जाल बिछाई मरंगा थाना पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ाए चालक ने इस बात को भी कबूला है कि पहले भी ट्रक में भर कर बंगाल तक कोडिन युक्त कफ सिरप पहुंचाई गई है। मसलन नशे के रूप में प्रयोग किए जाने वाली इस सिरप की तस्करी के लिए पूर्णिया रूट सामने आने के बाद जिले की पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस का दावा है कि कफ सिरप के इस काले कारोबार के कई चेहरों का खुलासा पकड़ाए ट्रक चालक ने किया है। जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।