Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIndira Gandhi National Open University Begins Online Registration for New Session Admissions

नये सत्र में इग्नू में नामांकन के लिए 31 जनवरी तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

-प्रत्येक प्रोग्राम में अपने कोर्स की एलिजिबिलिटी देखकर प्रवेश ले सकते हैं शिक्षार्थी पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 7 Jan 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली द्वारा नए सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। किसी कारणवश यदि महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कोई छात्र-छात्रा प्रवेश न ले सके हों, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है । इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर आप अपनी डिग्री को पूरा कर सकते हैं । इग्नू के सभी पाठ्यक्रम यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं । इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है । प्रवेश शुल्क के मद में ली गई राशि के विरूद्ध इग्नू द्वारा समस्त पाठ्यसामग्री शिक्षार्थी को नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं । इनमें प्रवेश प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है । कोई भी प्रवेशार्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन ले सकते हैं।

-अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में नामांकन के लिए शिक्षार्थी कर सकते हैं आवेदन:

-इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल ए. बेग के हवाले से समन्वयक डॉ राकेश रोशन सिंह ने बताया कि इग्नू द्वारा संचालित च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अन्तर्गत पूर्णिया महिला महाविद्यालय शिक्षार्थी सहायता केन्द्र पर शिक्षार्थी अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में नामांकन ले सकते हैं । उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि नामांकन के वक्त वे अपना स्वयं का ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अवश्य अंकित किया करें ताकि उनके कार्यक्रम से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचना उन्हें उनके ईमेल एवं मोबाइल पर प्रेषित की जा सके । उन्होंने बताया कि नामांकन पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए इग्नू की विभिन्न कार्यक्रमों एवं नियमों की विस्तृत जानकारी के लिये इग्नू के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस का भलीभांति अध्ययन करना अपेक्षित है । विभिन्न कोर्स के लिए योग्यता मानक दिया गया है । प्रवेशार्थी प्रत्येक प्रोग्राम के लिए अपने कोर्स के अनुसार एलिजिबिलिटी देखकर प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही अधिकृत वेबसाइट से अपडेट ले सकते हैं । इग्नू के वेबसाइट पर अपना स्वयं का ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर देकर पंजीकरण करें । उसके बाद अनिवार्य विवरण भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें । फॉर्म भरने के पश्चात् आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें । आवेदन शुल्क जमा करने से पूर्व सभी प्रवृष्टियों को भलीभांति देख लें । समन्वयक डा. सिंह ने बताया कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का एक अध्ययन केन्द्र पूर्णिया महिला महाविद्यालय में जुलाई 2024 से ही अस्तित्व में है । जुलाई 2024 सत्र में अच्छी संख्या में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने इस केन्द्र पर अपना नामांकन कराया है । उन्होंने निकटवर्त्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं खासकर छात्राओं से अधिकाधिक संख्या में इस केन्द्र पर इग्नू द्वारा तत्काल उपलब्ध कराये गये सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया हैं । अन्य केन्द्र पर नामांकित छात्र-छात्रा भी अपनी सुविधा के लिए इस केन्द्र पर स्थानान्तरण करवा सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया सहज है । इस हेतु उन्हें क्षेत्रीय केन्द्र को अपने ई-मेल से केन्द्र परिवर्तन के लिए आग्रह करना पड़ता है । ऑनलाइन ही उनके केन्द्र परिवर्तितत हो जाते हैं । वर्तमान में जनवरी 2025 सत्र में नामांकन जारी है । इग्नू में अध्ययन के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है । राज्य एवं केन्द्र सरकार के किसी प्रतिष्ठान अथवा कार्यालय में कार्यरत कोई भी व्यक्ति इग्नू के छात्र हो सकते हैं । इग्नू का छात्र होकर कोई भी व्यक्ति अपनी शैक्षणिक योग्यता में विस्तार कर सकते हैं । इग्नू द्वारा संचालित च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अन्तर्गत स्नातक कला मेजर के अतिरिक्त स्नातक कला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत इतिहास , राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र , हिन्दी, अंग्रेजी , उर्दू व संस्कृत आदि विभिन्न प्रतिष्ठा विषयों में नामांकन लिया जा सकता है ।

----

-इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 में महिला कॉलेज परीक्षाकेन्द्र पर 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित :

पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता।

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर, 2024 की सत्रांत परीक्षा के उन्नतीसवें दिन सोमवार को पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में स्नातक कला प्रतिष्ठा के 32 परीक्षार्थियों के स्थान पर 24 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। पहली पाली में 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में स्नातक के 89 परीक्षार्थी के स्थान पर 81 परीक्षा में सम्मिलित हुए। दूसरी पाली में कुल 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ.रीता सिन्हा ने बताया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हो रही हैं । इग्नू की दिसम्बर, 2024 की उक्त सत्रांत परीक्षा पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर 9 जनवरी तक दोनों पालियों में चलेंगी। केन्द्राधीक्षक डा.सिन्हा ने बताया कि निदेशानुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट के अतिरिक्त अपना इग्नू विद्यार्थी कार्ड परिचय पत्र रखना अनिवार्य होता है । इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी । हॉल टिकट पर दिये गये निर्देश के आलोक में परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, मोबाइल फोन या ब्लूटूथ डिवाइस सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है । परीक्षा के तीसवें दिन 7 जनवरी को प्रथम पाली में 27 एवं द्वितीय पाली में 61 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी ।

-9 जनवरी को होगी इग्नू की रद्द परीक्षा :

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए.बेग के हवाले से पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक डा.रीता सिन्हा ने बताया कि 3 दिसंबर 2024 को द्वितीय पाली में हुई बीसीएचसीटी 131 एवं 2 जनवरी को द्वितीय पाली में हुई एमएचएच 102 की परीक्षा, जिसे इग्नू द्वारा अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था, अब पुनर्निर्धारित तिथि 9 जनवरी को क्रमश: प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में आयोजित की जायेगी। शिक्षार्थियों से आग्रह है कि परेशानी से बचने के लिए वे अपना संशोधित हॉल टिकट का प्रिंट ले लें । संशोधित हॉल टिकट के आधार पर ही आगे की परीक्षा ली जायेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें