पूर्णिया में 19 हजार 542 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत
-प्रत्येक सप्ताह अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगता की अब होगी जांच पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । भारत सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्री
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता ।भारत सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने और प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के लिए यूडीआईडी कार्ड का निर्माण की पहल की है। जो कि विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के रूप में काम करेंगे। बता दें कि यूडीआईडी परियोजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान करने में पारदर्शिता, दक्षता और सुगमता को प्रोत्साहित करना और इसमें एकरूपता सुनिश्चित करना है। इसी आलोक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र की जांच एवं मूल्यांकन कार्य के लिए अब अनुमंडलीय स्तर पर दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रत्येक सप्ताह धमदाहा एवं बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को जबकि बायसी अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को आयोजित की जाती है। इसके साथ ही पूर्णिया सदर अनुमंडल अंतर्गत दिव्यांगता कैंप पूर्व से ही एपसीडी क्लिनिक जीएमसीएच परिसर निर्धारित है। जो माह के प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को किया जाता है, जो पहले की भांति चल रहे हैं।
-4195 आवेदनों का किया गया निष्पादन :
-डीएम ने लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन के लिए 06 अक्टूबर 2024 4 से लगातार सभी कार्य दिवस में विशेष कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अब तक 4195 आवेदनों का निष्पादन किया गया है । इसके साथ ही विगत 11 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक सभी प्रखंडों में यूडीआइडी कैंप का आयोजन कर 1733 आवेदन प्राप्त किया गया है। जिसमें सभी का यूडीआइडी निर्माण त्वरित गति से किया जा रहा है। अभी तक कुल 19 हजार 542 दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया गया है।
-क्या है यूडीआईडी कार्ड :
-यूडीआईडी परियोजना के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र प्रत्येक दिव्यांगजन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म https://www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा अधिसूचित सक्षम चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है।
-कैसे करें आवेदन :
-यूडीआईडी बनाने के लिए https://www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से नि:शुल्क आवेदन किया जा सकता है। स्वयं या किसी साइबर कैफे के सहयोग से आवेदन कर सकते है।
-आवश्यक दस्तावेज :-
क- जिनके पास पहले से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र है
1. आधार कार्ड
2. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
3. फोटो
-ख- जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं है
1- आधार कार्ड
2- फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।