Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIncrease in Passport Applications in Purnia Over 10 000 Annually

पूर्णिया में सालाना बन रहे 10 हजार पासपोर्ट :

-हिन्दुस्तान खास : पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में सालाना 10 हजार से अधिक पासपोर्ट बन रहे हैं। खास बात यह है कि पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या में

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 13 Feb 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में सालाना बन रहे 10 हजार पासपोर्ट :

पूर्णिया, धीरज। पूर्णिया जिला में सालाना 10 हजार से अधिक पासपोर्ट बन रहे हैं। खास बात यह है कि पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या में साल दर साल बढ़ोत्तरी हो रही है। पूर्णिया के अलावा किशनगंज, सीवान और गोपालगंज से विदेश जाने वालों की तादाद तेजी से बढ़ी है। बदलती हुई आबादी शिक्षा के साथ रोजगार के लिए विदेश जाना चाहती है। सीमांचल के पूर्णिया और किशनगंज जिला के लोग अपने अरमान को पूरा करने के लिए विदेश की उड़ान भर रहे हैं। इसके लिए पासपोर्ट पहला कदम है। इसलिए पूर्णिया में पासपोर्ट के लिए वेटिंग चल रहा है। पटना में पासपोर्ट के लिए आवेदन देने पर अगले ही दिन उन्हें एप्वाइंटमेंट मिल जाता है। मगर पूर्णिया में आवेदक को कॉल आने में आठ से 10 दिन का समय लग जाता है।

पटना से आयी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने ‘आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में कहा कि बिहार में पिछले साल 2024 में पासपोर्ट के लिए 4 लाख 22 हजार आवेदन को प्रासेस किया गया था। इसमें 3 लाख 80 हजार को पासपोर्ट जारी किया गया। जिनके नहीं बने उनके या तो दस्तावेज कम थे, या फिर पुलिस जांच की रिपोर्ट सही नहीं आयी। पुलिस जांच के बाद 15 दिनों में हम आवेदक को पासपोर्ट दे सकते हैं। पुलिस ने उम्दा काम किया है। अब जांच रिपोर्ट जल्द पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला से सालाना 10 हजार से अधिक पासपोर्ट बन रहे हैं। आवेदकों की संख्या हर साल लगातार बढ़ रही है, वह भी काफी तेजी के साथ। बदलती हुई आबादी रोजगार के लिए विदेश जाना चाहती है। वह अपना अरमान पूरा करने के लिए पासपोर्ट बनाकर विदेश जा रहे हैं। पूर्णिया, किशनगंज, सीवान, गोपालगंज से विदेश जाने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। उन्हें पासपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसलिए पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप लगाया जा रहा है। सीमांचल और कोसी क्षेत्र का पहला कैंप पूर्णिया में लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर दोबारा भी कैंप लगाया जायेगा। पिछले पांच माह के दौरान यह सातवां शिविर है। हमारी कोशिश है कि लगातार शिविर लगाते रहें। खासकर उन जिलों में जहां आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आवेदकों से गुजारिश है कि वह शिविर में आकर पासपोर्ट बनवाएं। इस मौके पर पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार ने कहा कि देश में 444 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं। पिछले साल 30 लाख पासपोर्ट देश में इन केंद्रों में बने हैं। पूर्णिया प्रधान डाकघर में लोग शिक्षा के साथ रोजगार के मकसद से पासपोर्ट बना रहे हैं। कई लोगों के लिए यह स्टेटस सिंबल भी बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें