Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsInauguration of Concrete Road in Purnia by MLA Vijay Khemka

विधायक निधि से बनेगी पक्की सड़क, उद्घाटन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया गुलाबबाग के वार्ड संख्या 35 विश्वास नगर में विधायक निधि से निर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन स्थानीय नागरिको

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 21 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
विधायक निधि से बनेगी पक्की सड़क, उद्घाटन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया गुलाबबाग के वार्ड संख्या 35 विश्वास नगर में विधायक निधि से निर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन स्थानीय नागरिकों के साथ विधायक विजय खेमका ने किया। उद्घाटन स्थल पर स्थानीय वार्ड पार्षद लखेन्द्र साह, भाजपा बूथ अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जगदीश चौहान, अध्यक्ष पवन सहनी, नेत्री सीमा झा ने श्रीफल तोड़ा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस मुख्य सड़क का पक्कीकरण होने से अब आमजन को आनेजाने में काफी सुविधा होगी। एनडीए की सरकार में विगत दस सालों में पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक विकास हुआ है। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी एवं पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों के साथ भाजपा नेता चंदन पासवान, विजय माझी, संजय मिश्रा, प्रमोद केशरी, मुन्ना ठाकुर, जयकिशन साह, पप्पू कामती, सत्यनारायण पासवान, पारस कुमार, जनार्दन रजक, मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार और बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की नेत्री उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें