जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के कुल्लाखास राजस्व ग्राम अंतर्गत ललहरिया गांव के रैयतों से विशेष सर्वेक्षण अमीन द्वारा अवैध वसूली और अभद्र भाषा क
कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के कुल्लाखास राजस्व ग्राम अंतर्गत ललहरिया गांव के रैयतों से विशेष सर्वेक्षण अमीन द्वारा अवैध वसूली और अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश के बावजूद अमीन विशाल कुमार गुप्ता एवं रजनीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इसके लिए कसबा के प्रखंड बंदोबस्त पदाधिकारी को जांच कर प्राथमिकी की दर्ज करने का आदेश दिया गया था। मामले को लेकर डीएम ने अविलंब जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को इसकी जांच कराकर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड बंदोबस्त पदाधिकारी ने जांच भी की। किंतु मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाई। विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हो सकी है। इस बात की जानकारी बंदोबस्त पदाधिकारी पूर्णिया दे सकते हैं। वहीं कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि इस मामले को लेकर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।