Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIllegal Arms Trader Arrested at Hotel in Kehat Area

होटल से पकड़ाया युवक निकला अवैध असलहे का कारोबारी

-फोटो : 4 : पूणिर्या, हिन्दुस्तान संवाददाता। के हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत होटल से पकड़ाया युवक अवैध असलहे का कारोबारी निकला। पुलिस ने धराए युवक के पा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 18 Jan 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on

पूणिर्या, हिन्दुस्तान संवाददाता।के हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत होटल से पकड़ाया युवक अवैध असलहे का कारोबारी निकला। पुलिस ने धराए युवक के पास से पांच एवं होटल के रिसेप्शन काउंटर से 06 गोली बरामद किया है। धराए आरोपी की पहचान सहायक खजांची थाना क्षेत्र के तमा टोल, भटठा दुर्गा बाड़ी शंकर चौक के समीप रहने वाले जीतू कुमार उर्फ जीतू कुमार शर्मा के रूप में हुयी है। वह के हाट थाना के बस स्टैंड स्थित भारत होटल का कर्मी बताया जा रहा है। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि होटल का मालिक अपने मैनेजर के साथ मिलकर अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली का कारोबार करता है। सूचना के आलोक में जब पुलिस ने होटल पर छापेमारी की तो पुलिस को देखकर एक युवक रिसेप्शन काउंटर छोड़ कर भागने लगा। जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। नाम व पता पूछने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें