Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIGNOU Practical Exams for Bachelor of Science to Be Held at Purnia Women s College from February 27 to April 20 2024

पूर्णिया महिला कॉलेज में पहली बार इग्नू आयोजित करेगा प्रायोगिक परीक्षा

-27 फरवरी से 20 अप्रैल तक होगा इग्नू सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा दिसम्बर 2024 का आयोजन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया महिला कॉलेज में पहली बार इग्नू आयोजित करेगा प्रायोगिक परीक्षा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली की सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा दिसम्बर 2024 की स्नातक विज्ञान की वनस्पति शास्त्र, जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 27 फरवरी से 20 अप्रैल तक पूर्णिया महिला महाविद्यालय में आयोजित की जायेगी। क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा, कटिहार एवं पूर्णिया के अध्ययन केन्द्रों में स्नातक विज्ञान के शिक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेंगें। इग्नू के द्वारा पहली बार पूर्णिया महिला कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके निमित्त कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारियां शुरू है। ---

-सात चरणों में आयोजित की जायेगी प्रायोगिक परीक्षा :

-इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल अहमद बेग के हवाले से प्रधानाचार्या डा. रीता सिंहा एवं इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, पूर्णियॉ महिला महाविद्यालय के समन्वयक डॉ राकेश रोशन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा अन्तर्गत अवस्थित सहरसा, कटिहार एवं पूर्णिया के अध्ययन केन्द्रों में स्नातक विज्ञान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा पूर्णिया महिला महाविद्यालय केन्द्र पर आयोजित की जायेगी। 27 फरवरी से 20 अप्रैल सात चरण में लगातार प्रथम सेशन में प्रात: 8 बजे से अपराह्न 12 बजे तक एवं द्वितीय सेशन अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट से अपराह्न 4 बजकर 30 मिनट तक रविवार सहित प्रतिदिन आयोजित की जायेंगी। समन्वयक डॉ. सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 27 फरवरी से 5 मार्च तक वनस्पति शास्त्र, जीवविज्ञान , भौतिकी, रसायन विज्ञान की छह दिन की कक्षा एवं सातवें दिन परीक्षा आयोजित की जायेगी। द्वितीय चरण में 6 मार्च से 12 मार्च तक वनस्पति शास्त्र , जीवविज्ञान , भौतिकी , रसायन विज्ञान एवं भूगोल की छह दिन की कक्षा एवं सातवें दिन परीक्षा आयोजित की जायेगी । इसी तरह तीसरा चरण 13 से 20 मार्च तक, चौथा चरण 21 से 27 मार्च तक, पांचवां चरण 28 मार्च से 4 अप्रैल तक, छठा चरण 5 से 12 अप्रैल तक एवं सातवां चरण 13 से 20 अप्रैल तक आयोजित होगी । प्रत्येक चरण के अंतिम सातवें दिन प्रायोगिक परीक्षा का संचालन होगा । सभी योग्य परीक्षार्थियों को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा से ई-मेल के द्वारा सूचना भेजी जा रही है । प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित जानकारी इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, पूर्णिया महिला महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर भी देखा जा सकता है । प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी परीक्षार्थी इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के ऑफिसियल वेबसाइट पर अथवा इग्नू के फेसबुक पर ले सकते हैं । प्रत्येक दिन दो सेशन में प्रायोगिक परीक्षा चला करेंगी। सभी सेशन में शिक्षार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उपस्थिति के आधार पर ही उन्हें सातवें दिन परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता होगी। शिक्षार्थियों को कक्षा एवं परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सदा इग्नू परिचय पत्र अपने साथ रखना होगा । शिक्षार्थियों से आग्रह हैं कि परेशानियों से बचने के लिए वे अपने साथ अपना हॉल टिकट भी रखें। जिन्होंने स्नातक विज्ञान में जनवरी-2023, जुलाई-2023 अथवा जनवरी-2024 सत्र में नामांकन लिया हो एवं सत्रांत परीक्षा जून 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने के समय प्रायोगिक परीक्षा के लिए फीस की अदायगी नहीं की हो, उन्हें 300 रुपये प्रति पेपर एवं 1100 रुपये विलम्ब शुल्क के रूप में डीडी इग्नू के पक्ष में जिसकी अदायगी सहरसा में होगी, प्रायोगिक कक्षा व परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व जमा करनी होगी । समन्वयक डा. सिंह ने बताया कि इससे पूर्व नामांकित किसी परीक्षार्थी की परीक्षा छूट गई हो अथवा कोई अन्य कारण हो तो वैसे परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए क्षेत्रीय निदेशक से विधिवत अनुमति लेकर ही केन्द्र पर आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें