इग्नू का 38 वां दीक्षान्त समारोह का आयोजन फरवरी या मार्च माह में सम्भावित
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली ने अपने 38 वें दीक्षान्त समारो
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली ने अपने 38 वें दीक्षान्त समारोह की तैयारी आरंभ कर दी है । दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित होने के लिये छात्र-छात्राओं को अपना-अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा लेना अनिवार्य है । छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया गया है कि उन्हें 38 वें दीक्षान्त समारोह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण लिंक पर जाकर पंजीकृत होना है । जिन छात्र-छात्राओं ने दिसम्बर, 2023 एवं जून, 2024 सत्रांत परीक्षा में उतीर्णता प्राप्त की है, वे ही इस दीक्षान्त समारोह में भाग लेने की पात्रता रखते हैं । इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए. बेग के हवाले से पूर्व समन्वयक प्रो.गौरी कान्त झा ने बताया कि इग्नू के जिन छात्र-छात्राओं ने स्नातकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर, 2023 एवं जून, 2024 में सम्मिलित होकर उत्तीर्णता प्राप्त किया है, वे इग्नू के वेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण एवं विहित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन जमा कर पावती रसीद प्राप्त कर लें । उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा कार्यक्रम के लिये कुल 600 रूपये एवं स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिये कुल 200 रूपये का भुगतान ऑनलाइन ही जमा करना होता है । दीक्षान्त समारोह में प्राप्त होने वाली डिग्रियां उन्हें आयोजित समारोह में प्रदान की जायेंगी । किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये आवेदक इमेल के माध्यम से अपनी जिज्ञासा की पूर्ति कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।