शिविर में 150 दिव्यांगों ने दिया आवेदन
बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में दिव्यांग जनों के लिए एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 दिव्यांगों ने यूडीआईडी के लिए आवेदन किया। डॉक्टरों की टीम ने सभी दिव्यांगों की जांच की और 40 से 75% तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 16 Nov 2024 12:52 AM
Share
बनमनखी। दिव्यांग जनों को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किए जाने को लेकर बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र से कुल 150 दिव्यांगों ने यूडीआईडी के लिए आवेदन जमा किया। डॉक्टरों की टीम द्वारा बारी-बारी से शिविर में पहुंचे सभी दिव्यांगों की जांच की गई। डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद प्राथमिकता के आधार पर 40 से 75% तक दिव्यांगता का प्रतिशत दिया गया ।डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर रजत रोहन, डॉक्टर बीलाल महतो,डॉक्टर सुदीप डेनियल बिंज शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।