डॉक्टर को रोस्टर के पालन का निर्देश
-फोटो-2:-जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते प्रशिक्षु अधिकारी एवं अन्य। जलालगढ़, एक संवाददाता। डॉक्टर रोस्टर के रूटीन को पालन नह
जलालगढ़, एक संवाददाता। डॉक्टर रोस्टर के रूटीन को पालन नहीं करते हैं तो उनपर कार्यवाही होगी। यह बातें प्रशिक्षु आईएएस रोहित कर्दम ने जलालगढ़ के पीएचसी में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने देर शाम पीएचसी पहुंच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने अस्पताल में लगाये गए ड्यूटी रोस्टर को देखा। इसपर वहां मौजूद डॉक्टर से वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। वहीं डॉक्टर से अस्पताल में संचालित आपातकाल सेवाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में डॉक्टरों का रोस्टर बना हुआ है। जिसके रूटीन का सभी पालन करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के रोस्टर अनुसार ड्यूटी होती है या नहीं, इसकी जांच उनके द्वारा लगातार की जाएगी। वहीं अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम की मौजूदगी के बारे में डॉक्टर से पूछा। दोनों अस्पताल में नहीं मिले। प्रशिक्षु आईएएस के साथ सीओ सबीहूल हसन भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।