Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsHusband Abuses Wife and Children Under Influence of Alcohol Police Investigation Underway

शराब के नशे में पत्नी और बच्चे को पीट कर घर से भगाया

जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़, एक संवाददाता। शराबी के नशे में धुत्त पति ने पत्नी एवं बच्चों को मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद पत्नी ने जलालग

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
शराब के नशे में पत्नी और बच्चे को पीट कर घर से भगाया

जलालगढ़, एक संवाददाता। शराबी के नशे में धुत्त पति ने पत्नी एवं बच्चों को मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद पत्नी ने जलालगढ़ थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई है। मामला जलालगढ़ थाना के अंतर्गत पंचायत हांसी बेगमपुर के सांपा वार्ड नंबर छह का है। पीड़िता ने बताया है कि गांव के विकास कुमार यादव के साथ उसकी शादी वर्ष 2017 में हुयी थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। इसके बाद शराब के नशे में धुत्त होकर पति उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगा तथा मायके जाकर पिताजी से 3 लाख रुपया लेकर आने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर मां- पिता के साथ मिलकर उसकी पिटाई करता था। दो फरवरी की देर रात सभी ने मिलकर उसे घर में बंद करके बुरी तरह से मारपीट करने के बाद जहर खिलाने का प्रयास किया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और अपने पिता एवं भाई को आपबीती बतायी। पिता एवं भाई के सांपा पहुंचते ही सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता के पिता बताया कि मामले को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाइ्र गई, लेकिन न्याय नहीं मिल सका। उल्टे अब उनकी बेटी को बच्चे सहित घर से निकाल दिया गया है। जलालगढ़ थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें