Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाHundreds of trucks passing through the neighborhood people getting sick from dust and dirt

मुहल्ले होकर गुजर रहे सैकड़ों ट्रकों, धूल-गंदगी से लोग हो रहे बीमार

....फोटो ट्रक को रोक कर किया घण्टों हंगामा - आवजाही और धूल गंदगी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 16 Jan 2021 03:30 AM
share Share

मुहल्ले होकर गुजर रहे सैकड़ों ट्रकों, धूल-गंदगी से लोग हो रहे बीमार

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के समीप कटिहार समस्तीपुर रेल मंडल के द्वारा गिट्टी का डंपिंग यार्ड बनाने का विरोध स्थानीय लोगों के द्वारा एक बार फिर से किया जाने लगा है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि दस बजे के करीब एक साथ दस ट्रक गिट्टी गिराने के लिए पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के समीप बने डंपिंग यार्ड में जा रहा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर काफी हंगामा किया । डंपिंग यार्ड कोर्ट स्टेशन के समीप से हटाने के लिए स्टेशन अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा से कहा लोगों के द्वारा हंगामा किए जाने का कोई खास असर नहीं पड़ा और रात के ग्यारह बजे के बाद सभी ट्रक गिट्टी को अन लोड कर वापस चला गया। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना था कि आवासीय क्षेत्र के बीचो-बीच समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों के द्वारा गिट्टी रखने का डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। इससे उड़ने वाले धूल कण से लोगों को खासी दमा हृदय रोग होने की संभावना है। इसके अलावा भारी संख्या में प्रतिदिन ट्रक का आवागमन होने की वजह से लोगों का सुखचैन छिनता जा रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप था कि इसके पूर्व में भी समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम और सीनियर डीसीएम के अलावा कोर्ट स्टेशन अधीक्षक को भी पत्र लिखकर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के आवासीय क्षेत्र से गिट्टी डंपिंग यार्ड हटाकर दूसरी जगह बनाने का आग्रह किया गया था। लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब लोगों को काफी परेशानी होने लगी है । जनता चौक के रहने वाले अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के आसपास अधिकांश छात्रों लॉज है और छात्र रहकर पढ़ाई करता है । लेकिन ट्रकों की आवाजाही से छात्रों के पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है और प्रतिदिन ट्रक से गिट्टी के लोड अन लोड होने की वजह से उनके धूलकण उड़ रहे हैं । इससे लोगों के स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन अधीक्षक मिर्तुंजय मिश्रा ने बताया कि गिट्टी का डंपिंग यार्ड हटाने को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा यदि लिखित आवेदन मिलेगा तो अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

.....डंपिंग यार्ड बन्द करवाने के लिए डीआरएम से मिलेंगे स्थानीय लोग

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के समीप रहने वाले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बताया कि डीआरएम को पत्र लिखने के बावजूद भी समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों के द्वारा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के आवासीय क्षेत्र के बीचो-बीच बने गिट्टी के डंपिंग यार्ड को नहीं हटाया गया । एक सप्ताह के अंदर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मिलकर डीआरएम से आग्रह करेंगे कि यहां से तत्काल गिट्टी का डंपिंग यार्ड हटाया जाए । ताकि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर नहीं पड़े। जनता चौक के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि जनता चौक से पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के बीचो बीच सड़क जर्जर है और उस पर सड़क का निर्माण होना है । लेकिन ऐसे में 14 चक्का गाड़ी के चलने से सड़क की स्थिति क्या होगी यह भी बड़ा सवाल है। जबकि स्थानीय लोगों के द्वारा डंपिंग यार्ड बनाने की घोषणा के साथ से ही यहां से हटाने को लेकर कहा जा रहा है। छोटे बड़े और बुजुर्ग के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है । ठंड के समय धूलकण उड़ने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर इनका असर पड़ना प्रारंभ हो गया है। इस मामले में ठीकेदार अशोक रूपानी के मोबाइल नम्बर 9935230476 पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन नही लगा। बनमनखी आरपीएफ प्रभारी बीपी मंडल ने बताया कि ट्रक का रास्ता रोकने की सूचना मिली थी। लेकिन बाद में पता चला कि मामला सुलझ गया है।

.....स्थानीय लोगों ने बन्द कर दिया था रास्ता

डंपिंग यार्ड में गिट्टी गिराने के लिए आ रहे कई ट्रक को गुरुवार की देर रात्रि को स्थानीय लोगों के द्वारा रास्ता बंद कर रोक दिया गया था। बाद में ठेकेदार और स्थानीय लोगों की पहल के बाद गिट्टी डंपिंग यार्ड में गिराई गई थी।

मृत्युंजय मिश्रा

स्टेशन अधीक्षक

पूर्णिया कोर्ट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें