सात माह से नहीं मिला मानदेय
-फोटो-कसबा, एक संवाददाता। कसबा के आवास सहायक मानदेय के अभाव में फांकाकसी के दौर से गुजर रहे हैं। दशहरा, दीपावली व छठ पूजा में भी उनके घर त्योहार की खु
कसबा, एक संवाददाता। कसबा के आवास सहायक मानदेय के अभाव में फांकाकसी के दौर से गुजर रहे हैं। दशहरा, दीपावली व छठ पूजा में भी उनके घर त्योहार की खुशी देखने को नहीं मिली। बतातें चलें कि आवास सहायक को पिछले सात माह से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय के अभाव में इसके घर दोनों पहर ठीक से चूल्हा भी नहीं जल पा रहा है। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ ने आवेदन देकर मानदेय भुगतान की मांग की है। कसबा प्रखंड में कुल सात आवास सहायक पदस्थापित हैं। आवास सहायक मनोज कुमार, सितेश कुमार, राजीव कुमार, विक्रम कुमार सिंह, जय शंकर कुमार, अंशु व अजय कुमार ने बताया कि सात महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण हमलोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। मानदेय के अभाव में बच्चों के स्कूल की फीस नहीं जमा होने पर स्कूल से नोटिस दी जा रही है। सभी ने जिलाधिकारी से लंबित मानदेय के भुगतान की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।