Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsHotel Owner s Love Marriage Turns into Nightmare Seeks Help from SP

एसपी से परेशानी को लेकर मिले होटल संचालक

पूर्णिया के एक होटल संचालक ने एसपी से अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है। 2007 में लव मैरेज के बाद, पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी जिंदगी को कठिन बना दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 29 Dec 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खुशहाल जीवन की आस में लव मैरेज करने वाला एक होटल संचालक आज तंगहाल जीवन बीताने को विवश है। शहर के चित्रवाणी रोड स्थित एक होटल का संचालक वह अपनी पत्नी, सास एवं साले की प्रताड़ना से तंग है और अपने ही घर से बेगाना होकर अपने ही होटल में रह रहा है। परेशान होटल संचालक ने एसपी कार्तिकेय के शर्मा से अपनी व्यथा कथा सुनायी है और मामले के समाधान के लिए गुहार लगायी है। उसने बताया है कि वर्ष 2007 में जिस लड़की ने उससे साथ जीने- मरने तथा हर सुख- दुख को साथ निभाने के वचन के साथ लव मैरेज की थी, वही आज अपनी मां एवं भाई के साथ मिलकर उससे अंतहीन दर्द दे रही है। दस महीने पहले बीमारी के बहाने अपनी मां को घर बुलाकर पत्नी ने होटल संचालक को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। नौबत यहां तक पहुंच गयी है कि वह अब अपने भाई को पति के होटल में पार्टनर बनाने का दबाव बनाने लगी है। पारिवारिक कलह से तंग होटल संचालक ने घर- द्वार त्याग दिया है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि होटल संचालक उनसे मिले थे। उन्होने पत्नी से अलगाव के लिए कोर्ट में डिवोर्स फाइल कर रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें