एसपी से परेशानी को लेकर मिले होटल संचालक
पूर्णिया के एक होटल संचालक ने एसपी से अपनी पत्नी और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है। 2007 में लव मैरेज के बाद, पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी जिंदगी को कठिन बना दिया है।...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खुशहाल जीवन की आस में लव मैरेज करने वाला एक होटल संचालक आज तंगहाल जीवन बीताने को विवश है। शहर के चित्रवाणी रोड स्थित एक होटल का संचालक वह अपनी पत्नी, सास एवं साले की प्रताड़ना से तंग है और अपने ही घर से बेगाना होकर अपने ही होटल में रह रहा है। परेशान होटल संचालक ने एसपी कार्तिकेय के शर्मा से अपनी व्यथा कथा सुनायी है और मामले के समाधान के लिए गुहार लगायी है। उसने बताया है कि वर्ष 2007 में जिस लड़की ने उससे साथ जीने- मरने तथा हर सुख- दुख को साथ निभाने के वचन के साथ लव मैरेज की थी, वही आज अपनी मां एवं भाई के साथ मिलकर उससे अंतहीन दर्द दे रही है। दस महीने पहले बीमारी के बहाने अपनी मां को घर बुलाकर पत्नी ने होटल संचालक को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। नौबत यहां तक पहुंच गयी है कि वह अब अपने भाई को पति के होटल में पार्टनर बनाने का दबाव बनाने लगी है। पारिवारिक कलह से तंग होटल संचालक ने घर- द्वार त्याग दिया है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि होटल संचालक उनसे मिले थे। उन्होने पत्नी से अलगाव के लिए कोर्ट में डिवोर्स फाइल कर रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।