लाभार्थियों को चाबी सौंपकर कराया गृह प्रवेश
केनगर। एक संवाददाता जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार केनगर प्रखंड क्षेत्रों में मिशन गृह...
केनगर। एक संवाददाता
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार केनगर प्रखंड क्षेत्रों में मिशन गृह प्रवेश के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्ण होने पर लाभार्थियों को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने जगनी पंचायत के कोहवारा एवं जगनी पंचायत के आवास सहायक सूरज कुमार को लाभार्थी को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया। उन्होंने कई पंचायत क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यो की भी समीक्षा की। बीडीओ ने बताया कि कुल 18 पंचायतों में लक्षित 1068 आवास योजना पूर्ण करने वाले लाभुकों को चाबी सौपकर लाभान्वित किया गया है। जिसमें पुराने 265 लाभुक को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बनभाग चूनापुर में 10, बेलारिकाबगंज में 22, बिठनौली पूरब में 217, बिठनौली पश्चिम में 40, गणेशपुर में 136, गंगेली में 27, गोकुलपुर में 36, गोआसी में 46, जगनी में 18, झुन्नी इस्तम्ब्रा में 52, काझा में 49, कोहवारा में 74, मजरा में 50, परोरा में 28, पोठिया रामपुर में 143, रहुआ में 47, सहारा में 39, सतकोदरीया में 34 लाभार्थी शामिल हैं। इस दौरान सभी ग्रामीण आवास सहायक अपने पंचायत क्षेत्रों में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।