Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाHistoric Victory of Grand Alliance in Jharkhand Elections Celebrated by Pappu Yadav s Supporters

झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत पर पूर्णिया में आतिशबाजी

-फोटो : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:45 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। इस मौके पर मिठाई बांटने के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। समर्थकों ने महागठबंधन की जीत को जनता की विजय बताया और क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदों का संचार होने की बात कही। सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने इस जीत को जनता के विश्वास और महागठबंधन की नीतियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनीति में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। निगरानी अध्यक्ष संजय सिंह, चंद्र कुमार यादव, सुशीला भारती, शंकर सहनी, शांति झा, अरविंद यादव, कुंदन सिंह, दीपांकर चटर्जी, संजय पोद्दार, रोशन यादव और जगदीश राय मुखिया समेत दर्जनों समर्थकों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने कहा कि सांसद पप्पू यादव की सक्रियता और महागठबंधन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने झारखंड चुनाव में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने झारखंड के विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर उम्मीद जताई कि यह जीत जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें