मुख्य सड़क पर बारिश की पानी से जलजमाव की समस्या
कसबा, एक संवाददाता। पिछले दो तीन दिनों से देर रात बारिश होने के कारण नगर परिषद के कई मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो जाने के कारण लोगों को आवाजाही में

कसबा, एक संवाददाता। पिछले दो तीन दिनों से देर रात बारिश होने के कारण नगर परिषद के कई मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो जाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेहरू चौक स्थित गैस एजेंसी से लेकर चांदसी दवाखाना, डॉ. बीपी साह के क्लिनिक से दक्षिण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर राणीसती चौक तक एवं कसबा पुराना युकों बैंक की सड़क पर बारिश का पानी बीच सड़क पर जमा है। इस होकर वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। वहीं कसबा नगर परिषद कार्यालय के पास बारिश का पानी जमा रहने के कारण कार्यालय आने जाने वाले अंगतुकों के साथ राणीसती चौक से कसबा रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्य सड़कों से बारिश का पानी को हटाने के लिए कोई भी वैक्लपिक व्यवस्था नगर परिषद की ओर से नहीं की जा रही है। इस संबंध में कसबा नगर परिषद के मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने बताया कि कसबा बाजार व आसपास के क्षेत्रों में जहां-जहां मुख्य सड़कों पर बारिश का पानी जमा हुआ है। उसे हटाने की व्यवस्था शीघ्र होगी। उन्होंने कहा कि एसएच 60 सड़क मार्ग के महाबीर चौक से लेकर राणीसती चौक तक जल्द ही पक्का नाला का निर्माण होगा। इसके लिए विभागीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यहां 5 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।