ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से सेविका की मौत
केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 38 पर पदस्थापित 45 वर्षीय सेविका संगीता कुमारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 8 April 2025 02:49 AM

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 38 पर पदस्थापित 45 वर्षीय सेविका संगीता कुमारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे बीते रविवार की सुबह करीब 10 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को पढ़ा रही थी। इसकी जानकारी सीडीपीओ अमृता वर्मा ने दी। घटना की सूचना पर केनगर की सेविका सारिका, यूनियन संघ अध्यक्ष रीना कुमारी, उपाध्यक्ष नाहिद प्रवीण, समाजसेवी विपिन यादव, अनवर आलम, मंजर आलम मृतका के परिजनों से मिले और सांत्वना दिया। सेविका की मौत पर पीड़ित परिजनों को सरकारी नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।