प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में एक ओआरएस कार्नर बनाया जायेगा
-फोटो : 69 : -गर्मी शुरु होने के साथ स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इपिडिमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि इस मामले में राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सिविल सर्जन के आदेश में जिले के सभी अस्पतालों में गर्मी से बचाव के लिए तैयारी सुनिश्चित कर लेने को कहा गया है। उन्होंने बताया की गर्मी का महीना प्रांरभ हो गया है। उन्होंने बताया गर्मी से होने वाली बीमारियों का सतत निगरानी किया जाना महत्वपूर्ण है। प्रतिदिन हो रही तापमान में वृद्वि के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। अब धीरे धीरे मौसम पूरी तरह से गर्म हो रहा है। अत्यंत गर्मी लू से होने वाले मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया हैं की सभी अस्पतालों द्वारा गर्मी शुरु होने के साथ गर्मी से प्रभावित मरीजों से निपटने के लिए अपने स्तर से कार्य योजना को तैयार कर लें। अस्पताल के क्षमता के अनुसार हीट स्ट्रोक के मरीज के लिए कम से कम पांच बेड की सुविधा सुनिश्चित कर लें। इनके अलावा जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक रैपिड रिस्पांस टीम को गर्मी शुरु होने के साथ एक्टीव रहने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि ऐसे किसी भी तरह के गर्मी से उठने वाले परेशानी पर तुंरत व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। गर्मी से बचाव के लिए जिला अर्न्तगत स्वास्थ्य कर्मियों का रोस्टर चार्ट तैयार कर लिया जाय ताकि लू से प्रभावित होने पर मरीजों को अविलम्ब स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। वाहय विभाग में आने वाले सभी मरीजों को हीट वेव से संबंधित किसी भी तरह की लक्षण लगे तो तुंरत उसकी जांच की जाय। वाहृय विभाग में रोगी की बैठने का उचित प्रबंध साथ ठंडे में पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में एक ओआरएस कार्नर बनाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।