व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण
-फोटो-8 : -फोटो-8 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रीन पूर्णिया के द्वारा डॉ. अनिल कुमार गुप्ता एवं पिंकी गुप्ता की देखरेख में व्यवहार न्यायालय
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ग्रीन पूर्णिया के द्वारा डॉ. अनिल कुमार गुप्ता एवं पिंकी गुप्ता की देखरेख में व्यवहार न्यायालय सिविल कोर्ट कैंपस के अंदर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी के नेतृत्व में 250 फूलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर कई अन्य न्यायाधीश एवं सहकर्मी भी उपस्थित रहे। इस क्रम में न्यायाधीश ने पूर्णिया को सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छ रखने के लिए अपना पूरा सहयोग ग्रीन पूर्णिया को देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब भी हमारी आवश्यकता होगी ग्रीन पूर्णिया का सहयोग करूंगा। डॉ. अनिल गुप्ता ने भी इस तरह के कार्यक्रम के प्रति योगदान देने के लिए न्यायाधीश का आभार प्रकट किया। ग्रीन पूर्णिया ने पिछले वर्ष करीबन 16,000 पौधे अलग-अलग जगह पर लगाकर पूर्णिया को स्वच्छ वातावरण देने का प्रयास किया। कार्यक्रम में सुमित कुमार, प्रमोद जायसवाल, नीलम अग्रवाल, मनोहर दास, आलोक लोहिया, पंकज कुमार, संजीव कुमार, संजय कुमार, मंजूर आलम, राजा आलम, प्रदीप अग्रवाल, इरफान कामिल, श्याम नंदन कुमार, अर्पणा वर्मा, सपना सिंहा, लता झा, नीनू कुमारी, सरोज अग्रवाल के अलावे बंधन बैंक की पूरी टीम प्रियंका कुंवर के साथ उपस्थिति रही। ग्रीन पूर्णिया के रविन्द्र साह ने सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।