Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsGrand Procession Celebrates Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti in Purnia

पूर्णिया में धूमधाम से निकली छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा

-फोटो : 1 : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा में शामिल सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छत्रपति शिवाजी महाराज क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में धूमधाम से निकली छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आज पूर्णिया के कला भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए। इस शोभायात्रा का आयोजन स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। सांसद पप्पू यादव को आयोजन समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिसके लिए उन्होंने आयोजकों और सभी शिवाजी महाराज अनुयायियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के ऐसे महानायक थे, जिनका जीवन साहस, पराक्रम, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उनकी रणनीतियाँ और उनकी नीतियाँ आज भी प्रासंगिक हैं और हमें प्रेरणा देती हैं। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में युवा, महिला एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में घोड़े, ढोल-नगाड़े और भगवा ध्वज की गूंज ने माहौल को और भी भव्य बना दिया। पूर्णिया की सड़कों पर देशभक्ति और शिवाजी महाराज के जयकारों की गूंज सुनाई दी। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा, जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान सांसद पप्पू यादव ने समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हमें राष्ट्रप्रेम और संघर्ष की सीख देती है। उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, अशोक दास, दुर्गा यादव, संजय विश्वास, मो अलि खान, जेडी यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें