सैकड़ों सालों की याद को संजोता कसबा का ऐतिहासिक गरूवा मेला
-फोटो-कसबा, एक संवाददाता। कसबा के सूर्य भगवान मंदिर में लगने वाला गरूवा मेला आरंभ हो गया है। वर्षों से मेले की रौनक रही मिट्टी के बर्तन एवं मिट्टी क
कसबा, एक संवाददाता। कसबा के सूर्य भगवान मंदिर में लगने वाला गरूवा मेला आरंभ हो गया है। वर्षों से मेले की रौनक रही मिट्टी के बर्तन एवं मिट्टी का खिलौना को आज भी मेले का शान समझा जाता है। यह मेला आज भी पूर्व पाषाण काल की तरह मिट्टी से बने बर्तन व सामान की बिक्री का केन्द्र है। मेले में मिट्टी की हांड़ी, मिट्टी से रोटी पकाने वाला तावा, मिट्टी का गमला एवं बच्चों का खिलौना आज भी खूब बिक रहे हैं। इन मिट्टी के बर्तन की खरीददारी को लेकर मेले में जहां स्थानीय महिलाओं की काफी भीड़ रहती है। वहीं ग्रमीण क्षेत्र के महिलाएं भी यहां आकर करीब एक वर्ष तक उपयोग होने वाले मिट्टी के बर्तन खरीद कर घर ले जाते हैं। मिट्टी के बर्त्तन की खरीददारी को लेकर यह मेला आज भी अपने पुराने तेवर पर सजती-संवरती है। वहीं बच्चों के लिए मिट्टी का खिलौना भी बिक्री के लिए सजाया गया है। मिट्टी का बर्तन व खिलौना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का पसंदीदा होता है। कुल मिलाकर यह मेला मिट्टी के बर्त्तन खरीददारी को लेकर पूरे सूबे में चर्चित रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।