लॉरेंस गैंग नहीं, सांसद की पुरानी पार्टी जाप का कार्यकर्ता निकला वीडियो भेजकर धमकी देने वाला
-------पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्हाट्सएप पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से माफी मांगने की नसीहत के साथ सांसद पप्पू यादव को जान मारने की धमकी भर
---------- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
व्हाट्सएप पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से माफी मांगने की नसीहत के साथ सांसद पप्पू यादव को जान मारने की धमकी भरा वीडियो भेजने वाला युवक उनकी पुरानी पार्टी जाप का कार्यकर्ता निकला। पुलिस ने धमकी वाले दो वीडियो के साथ आरोपी युवक को भोजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ाए आरोपी की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के डुमरिया वार्ड एक निवासी राम बाबू यादव के रूप में की गयी है। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि गिरफ्तार युवक का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है, बल्कि सांसद पप्पू यादव की पुरानी पार्टी का वह कार्यकर्ता रहा है। चार- पांच साल पहले आरोपी के गांव गए सांसद के साथ युवक ने फोटो भी खिंचवाया था।
--राजनीतिक महात्वाकांक्षा के लोभ में जारी किया धमकी भरा वीडियो:
-एसपी के अनुसार गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष काफी चौंकाने वाला बयान दिया है। उसने पुलिस के समक्ष कबूला है कि सांसद के एक सहयोगी ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस तरह के वीडियो की जरूरत बताते हुए युवक को धमकी भरा वीडियो जारी करने के लिए तैयार किया था। इसके लिए युवक को दो लाख रूपये तथा भोजपुर से नेता बनाने का प्रलोभन दिया गया है। सांसद के सहयोगी ने ही युवक को धमकी में बोले जाने वाले शब्द भी बताया था। इसमें युवक को दो हजार रूपये मिले थे। युवक ने धमकी देने वाले दो वीडियो बनाए थे। जिसमें एक वीडियो शुक्रवार की रात को जारी किया, जबकि पैदल चलते दूसरे वीडियो को बाद में जारी किया जाना था। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से दोनों वीडियो जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस आरोपी के बयान का सत्यापन कर रही है। सत्यापन के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-लॉरेंस से माफी मांगने की नसीहत के साथ सांसद को हत्या की दी थी धमकी:
-गिरफ्तार युवक राम बाबू यादव ने शुक्रवार रात को सांसद के पीए के व्हाट्सएप पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से माफी मांगने की सांसद को नसीहत दी थी। माफी नहीं मांगने पर चार- पांच दिनों में सांसद की हत्या करने की धमकी दी थी। इससे एक दिन पूर्व सांसद को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए 24 घंटे में उनकी हत्या किए जाने की धमकी दी गयी थी। धमकी भरे वीडियो को लेकर सहायक खजांची थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो मामले का खुलासा होता चला गया। एसपी ने स्पष्ट किया कि धराए आरोपी के बयान के आधार पर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।