चिकित्सा शिविर में मरीजों का नि:शुल्क उपचार
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाया गया। जिसमें 140 मरीजों को चिकित्सीय परामर
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सीय शिविर लगाया गया। जिसमें 140 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श एवं मुफ्त में दवा दी गई। यह शिविर महेन्द्रपुर के विक्रमपुर पंचायत के पुस्कालय भवन लगाया गया था। इसमें डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनुराधा सिन्हा, डॉ. सनोज कुमार यादव ने मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया। इसके अलावा मुफ्त दवाईयों भी दी। शिविर में रोगियो का पैथालॉजिकल जांच भी किया गया। शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मौसमी बीमारियों, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों को परामर्श के साथ दवा दी गई। इस दौरान मुखिया डोमन प्रसाद राम, सुजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुशील कुमार गुडडू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।