निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 155 मरीजों का उपचार
पूर्णिया में 4 मई को बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट और आरोग्य भारती द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 155 लोगों ने मुफ्त दवा और पैथोलॉजिकल जांच का लाभ उठाया। डॉ. संजीव कुमार और...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट सहयोग नर्सिंग होम व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के भोगा कैरियात पंचायत के कृत्यानन्द गंजुश्वरी पोद्दार केजीपी उच्च माध्यमिक विद्यालय भोगा भटगामा में 4 मई को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों को मुफ्त दवा व नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा प्रदान की गई, जिससे 155 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही। इस शिविर में डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनुराधा सिन्हा ने सभी को चिकित्सीय परामर्श दी। इसके अलावा मरीजों को मुफ़्त दवा दिया गया। शिविर में रोगियों का पेथलॉजिकल जांच भी किया गया।
इस मौके पर डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि बदलते मौसम में स्वस्थ्य की समस्या खड़ी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए। इस मौसम में सर्दी जुखाम ज्यादा होती है। इसलिए बचने के लिए तुलसी के पत्ते का सेवन करना चाहिए। सभी को प्रतिदिन पांच छह पत्ता तुलसी का चबा कर खाना चाहिए। इसके अलावा सभी को अपने आंगन में एक औषधीय पौधों का वाटिका लगाना चाहिए। जिससे उस पौधों के फल व पत्तियों का सेवन कर अपना इलाज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में मौसमी बीमारियों, पायल्स, हृदय रोगी, डायबिटीज, आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा थी। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं से जुड़ी बहुत समस्या आयी, जिसे उपचार के अलावा महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जागरूक भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।