निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ढाई सौ मरीजों की जांच
धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के दक्षिण टोल स्थित पूर्व मुखिया डॉ. बी के ठाकुर के अस्पताल प्रांगण में आयोजित चिकित्सा शविर में 250
धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के दक्षिण टोल स्थित पूर्व मुखिया डॉ. बी के ठाकुर के अस्पताल प्रांगण में आयोजित चिकित्सा शविर में 250 से अधिक मरीज के आंखों की जांच की गई। धमदाहा प्रखंड एवं आसपास के इलाके से आंख की बीमारी से पीड़ित मरीज में से 100 का जांच कर दवा चश्मा वितरण किया गया। वहीं जांच के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित 70 लोगों का आगामी दिनों ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा 80 लोगों को चिकित्सीय परामर्श एवं कुछ विटामिन की दवा देकर वापस भेजा गया है। डॉक्टर बीके ठाकुर ने बताया कि चिकित्सा शिविर में आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. कौसर अली एवं डॉ. अजय कुमार सिंह के द्वारा मरीजों की जांच की गई है। इस दौरान दोनों चिकित्सक के टेक्नीशियन टीम एवं सहायक भी मौजूद थे। जिन 70 मरीजों का आगामी दिनों मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाना है उसकी व्यवस्था की जा रही है। सभी मरीज का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।