Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFree Dental Check-up Camp Organized at Purnia Polytechnic

राजकीय पॉलिटेक्निक में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन मीमांसा मैक्सिलोफेशियल ए

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 6 March 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय पॉलिटेक्निक में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन मीमांसा मैक्सिलोफेशियल एंड डेंटल केयर पूर्णिया के दंत चिकित्सक डॉ. सोनू कुमार सोनू द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी और नियमित दंत जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दांत न केवल हमारी सेहत के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम में प्रो. कुमार कार्तिक, प्रो. अमन कुमार राजन, प्रो. संतोष कुमार चौधरी, प्रो. प्रणय रंजन, प्रो. राजकुमार गुप्ता, प्रो. संदीप कुमार एवं प्रो. ऋतुराज उपस्थित रहे। सभी ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए प्रेरित किया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और निःशुल्क दंत जांच का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने न केवल जांच की, बल्कि उचित दंत स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें